Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़/ शंभूपुरा- शंभूपुरा में पहली बार 18 प्लस का टीकाकरण हुआ, ग्रामीणों में दिखा उत्साह।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
शंभूपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को टीकाकरण हुआ।
अरनिया पन्थ पीएचसी प्रभारी डॉ चिराग बालोटिया ने बताया कि अरनिया पन्थ पीएचसी अंतर्गत शंभूपुरा उपस्वास्थ्य पर 18 प्लस वालो का टिकाकरण शांती पुर्ण रुप से सम्पन्न हुवा जिसमें उपस्वास्थ्य केंद्र पर मेल नर्स प्रथम नारायणलाल रैगर, एएनएम शोभना, वेरिफायर अंजली मंडल, निर्मल शर्मा नर्सिंग स्टाफ एव पुलिसकर्मी भागीरथ आदि के सहयोग से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वैक्सिनेशन चलता रहा जिसमें टीका लगवाने आये शंभूपुरा सहित आसपास के गांवों के 18 प्लस वाले युवा सहित महिला पुरुष में बड़ा उत्साह देखने में मिला।
लोग सुबह 7 बजे से सभी लाईन में खड़े हो कर टोकन लिया और पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग दिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ बालोटिया ने बताया कि गुरुवार को कुल 120 डोज लगाई गई है।
इस दौरान स्थानीय सरपँच अजय कुमार चौधरी वार्डपंच रवि कल, देवीलाल जटिया एवं मनोज गदिया, पीयूष शर्मा, कमल चौधरी, देवराज सेन, कमल आदि ने मोजुद रहकर टीकाकरण के लिए आये युवाओ का उत्साहवर्धन किया।

Don`t copy text!