Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-नँगावली की विधवा महिला के खेत पर जबरन कब्जा कर रहे मुलजिम के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर नँगावली निवासी विधवा केसरबाई जाट ने आरोप लगाया कि मेरी जमीन पर दयाराम पिता गोकुल जाट, पुष्कर पिता दयाराम जाट, शांति पत्नी दयाराम जाट निवासी नँगावली जबरन मेरे खेत पर कब्जा करने के लिए लगाई गई तारबंदी तोड़ दी एवं मेरे साथ रोज गाली गलौज करते हैं उक्त मुजरिम आर्थिक रूप से संपन्न होने के कारण मेरी रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं होने देते हैं।
उक्त घटना की सूचना मेने थाने में जाकर दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण मुलजिम मेरी जमीन को हड़पने की नीयत से मेरी जमीन को अपनी जमीन में मिलाने का प्रयास कर रहे हैं और झगड़ा कर रहे हैं, वो लोग पैसे वाले होकर प्रभावशाली हैं जिसमे एक मेल नर्स है जो पढ़ा लिखा होने से पैसा वाला होने से थाना पुलिस को अपने प्रभाव में ले कर मेरी कोई कार्रवाई होने नहीं दे रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई की जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाया जावे।
Don`t copy text!