Invalid slider ID or alias.

कवि कृष्ण कुमार सैनी ने अनजान महिला के लिए किया रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।दौसा@श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा। जिले के गुढ़ाचंद्रजी निवासी लालाराम सिसोदिया की धर्म पत्नी पुष्पा देवी सिसोदिया के डिलेवरी होने पर दौसा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके शरीर में ब्लड कि कमी होने के कारण डाक्टरों ने उसके तुरन्त ब्लड चढाने के लिए बोला फिर मां सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम दौसा के सक्रिय सदस्य कवि कृष्णकुमार सैनी का फोन रक्तदाता रामकेश मीना दौसा के पास आया और उन्होंने बताया कि एक महिला के डिलेवरी होनी है पर उसके साथ कोई रक्तदान करने वाला नहीं है। उसके पति का सम्पर्क मुझसे हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारी पत्नी के लिए एक यूनिट ब्लड के लिए डाक्टरों ने बोला है और मेरे साथ कोई रक्तदान करने वाला नहीं है और वह खुद शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण ब्लड देने में सक्षम नहीं है इस पर कवि कृष्णकुमार सैनी ने अपने निजी वाहन की सहायता से तुरन्त राजकिय रामकरण जौशी जिला चिकित्सालय , दौसा में पहुंचकर पीडित महिला के लिए अपने जीवन का दुसरा रक्तदान किया तथा उनके उच्च स्वास्थ्य की कामना की। मां सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम दौसा उन सभी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहती है, जिनके लिए कोई रक्तदान नहीं करता। कवि कृष्ण कुमार सैनी हमेशा ने बताया कि वे जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिये हमेशा तैयार रहते हैं। इसके साथ ही वे राष्ट्रीय कवि चौपाल-दौसा, के साथ ही दौसा की रसोई, मां सरस्वती रक्तदान टीम, भागीरथ फूले सेना सेवा समिति, भ्रष्टाचार निरोधक एवं जन कल्याणकारी संस्था, बजरंग सेना, श्री योग वेदांत सेवा समिति, श्री राम पशु पक्षी सेवा संस्थान, बेजुबान सेवा टीम, अपना घर आश्रम सहित अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं तथा इन संस्थाओं के साथ अनेक सामाजिक कार्य बखूबी कर भी रहे हैं।
Don`t copy text!