Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने दो दिन में करीब 9500 लोगों को पिलाया काढ़ा पिलाया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क


मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु चित्तौड़गढ़ न्यू क्लॉथ मार्केट, सहकार चौराहा पर काढ़ा वितरण किया गया।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला अध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली ने बताया कि सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ रमेश चंद्र गौड़ व कंपाउंडर कृष्ण चंद शर्मा आयुर्वेद चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में काढ़ा तैयार किया गया। 25 मई को 4500 एवं 26 मई को 5000 लोगों को काढ़ा पिलाया गया।
16 जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़े को
बनाने में अध्यापक भूरा राम कुम्हार समाजसेवी गोपाल लाल आगाल सीए सुनील भंडारी हलवाई जगदीश चंद्र शर्माआदि का सहयोग रहा। काढ़े का वितरण प्रातः 8:15 बजे से 11:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ध्यान रखते हुए किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा। काढ़ा वितरण में सुनील वैद्य अर्पित पोखरना ललित चंडालिया राकेश मूंदड़ा भगवती प्रसाद शर्मा आदि ने सहयोग किया।

Don`t copy text!