पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार कि रिपोर्ट
बीकानेर-आज सुबह दाऊजी रोड स्थित बीकानेर के जाने-माने रामजी दूध-दही फैक्ट्री पहुंचकर सैंपल लेने के बाद केईएम रोड स्थित बीकानेर नमकीन भंडार पहुंची। जहां सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा की कार्रवाई को देख नमकीन भंडार संचालक उनसे उलझ पड़े। नमकीन भंडार संचालक ने सीएमएचओ से ऊंची आवाज में बात करते हुए एक बड़े नेता से फोन पर बात करवाने की धमकी दे डाली। जिस पर सीएमएचओ गुस्सा हो गए। डॉ. मीणा ने बताया कि यहां से मिठाई व अन्य नमकीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर नमकीन भंडार में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का आदेश है कि प्रत्येक मिठाई पर शुल्क रेट अंकित होनी चाहिए जो कि यहां पर नहीं थी। डॉ. मीणा ने संचालक को चेतावनी दी कि 15 मिनट के अंदर-अंदर राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निदेर्शों की पालना हो जानी चाहिए अन्यथा वे सीज की कार्रवाई कर देंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि यहां से मिठाई व अन्य नमकीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गए है जिनको लैब में भेजकर जांच करवाई जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
