Invalid slider ID or alias.

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भाजपा की हुई बैठक, शुक्रवार तक इच्छुक उम्मीदवारो से मांगे आवेदन।

पत्रकार श्री सुरेश नायक कि रिपोर्ट

विफलताओं को देख सरकार भाग रही थी ग्रामीण संस्थाओं के चुनाव से – कृपलानी

निम्बाहेड़ा 28 अक्टूबर

पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव को लेकर बुधवार को स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यलय के हाॅल में पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में भाजपा के पूर्वी, पश्चिमी व कनेरा मण्डल के आमंत्रित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया। इस अवसर पर कृपलानी ने अपने संबोधन में आव्हान किया कि सभी एक जुटता के साथ चुनाव जितने के लिए जुट जाएं। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार चुनाव को लेकर भारी घबराहट में है, सरकार चुनाव कराना ही नही चाह रही थी, किंतु सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव कराने पर मजबूर हुई। सरकार खुद अपनी विफलताओं से त्रस्त है इसीलिए पहले तो सरकार बिना सेम्बुल के चुनाव कराने पर आमादा हुई, परंतु जन भावनाओं के मुखर होते देख सेम्बुल पर चुनाव कराने पर फैसला लेना पडा। कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी का दंश पुरे राज्य की जनता झेल रही है। सरकार के डेढ वर्ष से अधिक समय व्यतित होने के बावजूद गांवो का सभी प्रकार का विकास ठप्प है। वही इस कोरोना काल में व्यवस्थाओं का अभाव का भुगतान आमजन को करना पड रहा है। उन्होने केन्द्र के कृषि कानून को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को कांग्रेस की हताशा बताते हुए कहा कि सरकार अब इस कानून को लेकर किसानो को गुमराह करने के लिए सत्र बुलाकर मनगढंत अध्यादेश लाकर किसानो के हितो पर कुठाराघात करने जा रही है, जो कदापी न्याय संगत नही है। पंचायत राज संस्थाओं के निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के प्रभारी व पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने बैठक में पंचायत राज संस्थाओं के चुनावो को लेकर प्रदेश भाजपा के दिशा निर्देशो एवं जिला भाजपा द्वारा तय की गई रणनीति की जानकारियां प्रदान की। उन्होने बताया कि शुक्रवार तक पंचायत समिति के 17 व जिला परिषद के 3 वार्डों से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारो से आवेदन मांगे जाने का निर्णय लिया गया है। आवेदन भाजपा कार्यालय पर जमा कराए जा सकेंगे। पश्चात आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में सीकेएसबी के डायरेक्टर कैलाशसिंह बडोली, जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष बगदीराम धाकड़, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मिण्डाना, कनेरा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्यारचंद धाकड़, वर्तमान अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड, नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी सहित ग्रामीण क्षेत्रो के आमंत्रित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Don`t copy text!