Invalid slider ID or alias.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नारेला एवं आंवलहेड़ा पंचायत का किया निरीक्षण, लापरवाही पाए जाने पर ई-मित्र संचालक की आईडी करवाई निरस्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने गुरुवार को नारेला ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। नारेला ग्राम पंचायत में कुल 51 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि इसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु सांवलियाजी चिकित्सालय में 5 दिन पूर्व हुई थी। चार व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं। सभी व्यक्ति अपने अपने घरों में आइसोलेट है एवं स्वस्थ हैं। चिकित्सा टीम द्वारा सभी को मेडिकल किट का वितरण किया गया है, उन्हें समय-समय पर दवाई लेने हेतु निर्देशित किया गया है एवं उनकी निगरानी भी की जा रही है। वर्तमान में 46 व्यक्ति आइसोलेट है एवं उनकी रिकवरी रेट भी अच्छी है। 13 व्यक्तियों का क्वॉरेंटाइन 14 मई को पूरा हो जाएगा, किसी भी व्यक्ति ने किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं है। 9 लोगों के सैंपल लिए गए थे उनका भी क्वॉरेंटाइन पीरियड आने वाले 25 मई को पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नारेला ग्राम पंचायत में कोविड केयर सेंटर खोलने की आवश्यकता नहीं है।

इसके साथ ही गुरुवार को ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल में खटीक ने आवलहेड़ा ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पहुंचकर लोगों से जानकारी ली।
मुख्य अधिकारी अधिकारी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवलहेड़ा में 90 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार 12 मई को 50 लोगों के सैंपल जिला चिकित्सालय को भिजवाए गए हैं, उनकी रिपोर्ट अपेक्षित है। यदि कोई रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ग्राम पंचायत आवलहेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवलहेड़ा ग्राम पंचायत लेवल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर खोल दिया गया है, जिसने 20 बेड पुरुषों के लिए एवं 10 बेड महिलाओं के लिए तैयार कर दिए गए हैं। इसके साथ ही वहां पर दैनिक आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह घर पर भी आइसोलेट हो सकता है और यदि चाहे तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रह सकता है। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्ति के लिए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं पंचायत प्रशासन द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही पर ई मित्र की आईडी निरस्त

आवलहेड़ा में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति को लेकर ई मित्र संचालक नारायण लाल पालीवाल से चर्चा के दौरान जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को ई-मित्र आईडी बंद करने हेतु कहा गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से ई मित्र संचालक नारायण लाल पालीवाल की आईडी को निरस्त किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सरपंच से कहा कि और भी लाभार्थी जो इस काम में रुचि रखता हो उसको पंचायत में बिठाया जाए एवं उसकी आईडी क्रिएट कराने के लिए आवेदन कराया जाए।

Don`t copy text!