Invalid slider ID or alias.

कोरोना के कहर को देखते हुए शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाए सरकार -पूनम अंकुर छाबड़ा।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

जयपुर । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हाल ही लागू किए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर जारी की गई कोरोना गाइडलाइन में शराब की बिक्री की अनुमति मिलने से आहत शराब बंदी आंदोलन व जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है । उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते प्रदेश सरकार बार बार लॉकडाउन को अलग अलग नाम देकर लगा रही है। आज हालात बद से बदतर होते जा रहें है, हॉस्पिटलों में पैर रखने को जगह नही है। व्यापारी वर्ग इस महामारी के संकट को देखते जहाँ अपना व्यापार बन्द कर घरों में बैठ कर सरकार की गाइडलाइन की पालना कर रहा है वही दूसरी तरफ राज्य सरकार शराब बिक्री करवा कर सोशल डिस्टनसिंग जैसे नियमों की धज्जियां उड़वा रही है। इस विषय पर अपना रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश में शराब की बिक्री और नशे के अन्य पदार्थो की बिक्री रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण के दौरान शराब का सेवन करना बहुत ही खतरनाक है। इसके अलावा रूस की सरकारी हेल्थ एजेंसी के अनुसार वैक्सीन लगवाने से दो सप्ताह पहले और लगवाने के 42 दिन बाद तक शराब ना पीने की सलाह दी गई थी । छाबड़ा ने कहा की इस वैश्विक महामारी और संकट को देखते सरकार को तुरंत प्रभाव से शराब अन्य प्रकार के नशों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।
Don`t copy text!