वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।क्षेत्र में झोलाछापों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है वही कुछ झोलाछाप डॉक्टर ऐसे भी है जिन्होंने इस महामारी के बीच लूट मचा रखी, इसके बाद जब इनकी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो ये कार्यवाही के डर से अपनी दुकानों को ताला लगा भूमिगत हो गए।
गौरतलब है कि क्षेत्र में झोलाछापों का बोलबाला निरंतर बढ़ता जा रहा है और जहा इस महामारी में प्रसासन ओर कई समाजसेवी मदद को हाथ बढ़ा रहे वही ये मजबूर लोगो की जेब काटने का काम कर रहे और चाँदी झाड़ रहे है, इसी बीच क्षेत्रवासियों की मिली शिकायतों के बाद जब ऐसे लोगो के खिलाफ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो ये अपनी दुकानों पर ताला लगा भूमिगत हो गए।
क्षेत्र के अरनिया पन्थ में एक झोलाछाप डॉक्टर का मामला सामने आया जो लोगो को हेवी डोज देकर मजबूर आम जनता के साथ खुलकर लूट कर रहा था इसके बाद जब इसकी प्रमुखता से खबर लगी तो सोमवार को इसकी दुकान के बाहर ताले लटके दिखे, ग्रामीणों ने बताया कि कार्यवाही के डर से यह दुकान को ही बन्द करके कही चला गया।
बता दे कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के पास ना किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन है, ना लाइसेंस ओर ना इन्होंने अपनी दुकान के बाहर कोई नाम या बोर्ड लगाया, जबकि ये खुलकर आमजनता के साथ अवैधानिक तरीके से लूट कर रहे है, जिस पर प्रसासन का तनिक भी ध्यान नही जा रहा, ऐसे में विभाग को भी इस पर संज्ञान लेकर समय रहते कार्यवाही करनी चाइये ताकि आमजनता को अच्छा इलाज ओर राहत मिल सके।