Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा में अधिकारीयो की लापरवाही से आमजन के जीवन को खतरे मे डालती सेल।

पत्रकार श्री पप्पु देतवाल कि रिपोर्ट
निम्बाहेड़ा, कोरोना काल के चलते निम्बाहेड़ा मे वार-त्यौहार पर हुज़ूम इकट्ठा नही होने दिया जा रहा हे ओर जहाँ नगरपालिका निम्बाहेड़ा मेला स्थगीत कर संकेत्मातमक रावण दहन कर रही हे तो ठीक इसके उलट नगरपालिका के अधिकारी खुद अपनी भूमि पर सेल लगाने की इजाजत देकर आम जन के जीवन को खतरे मे डाल रहे हे।
निम्बाहेड़ा बस स्टैंण्ड के पास लगी सेल अथवा मेले मे छोटे छोटे बच्चों के जीवन को खतरे मे डालते हुये आमजन भी यहाँ आने मे गुरेज़ नही कर रहे हे ओर ना ही ये लोग कोई मास्क का इस्तेमाल कर रहे ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग, तो वही इस से कुछ ही दुरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।
नगर के शिक्षित वर्ग मे चर्चा हे कि ऐसे मे इस सेल अथवा मेले को चलने की इजाजत ओर किराए के लालच में अधिकारीयो की जिम्मेदारी तय करते हु क्योना उनके खिलाफ आमजन के जीवन को खतरे मे डालने की कार्यवाही हो। अब किस पर कब ओर क्या कार्यवाही उच्च अधिकारी अमल मे लाते हे ये भविष्य के गर्भ मे है, इससे क्षेत्रवासियों में भी खासा रोष है।

Don`t copy text!