Invalid slider ID or alias.

चिकारडा में निकले माताजी के नेजा, क्षेत्र में भक्ति कि गंगा बही।

पत्रकार श्री पवन अग्रवाल कि रिपोर्ट

डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा में माताजी के नेजा भक्ति भाव से निकाले गए, माताजी का आरंभ प्रति वर्ष की भांति अंबे मां के मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड सदर बाजार नीम चौक अकोला गढ़ रोड होते हुए सरोवर पहुंचे। बीच रास्ते में भोपा अंबालाल रामलाल भील, अंबालाल भील द्वारा प्रत्येक वर्ग को आशीर्वाद स्वरुप पंखा डालते गए उनके दुख दर्द का नाश करने का वचन दिया । सरोवर पर भविष्य के गर्भ की बातें बताते हुए बताया कि इस बार जमाना अच्छा होगा लेकिन महामारी के चलते कुछ दुख तकलीफ सामने जरूर आएगी लेकिन उनसे बचाव करना कि उपचार रहेगा, बरसात में कोई कमी नहीं रहेगी। आषाढ़ में अच्छी बरसात होगी बाकी मानव धर्म ध्यान में ध्यान लगाएंगे तो जमाना सुधरेगा, इस मौके पर सांवलिया जी चौराहा बैंक गली मठ मंदिर में स्थापित माता की मूर्तियां भी सरवर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद विसर्जित की गई इस मौके पर ग्राम के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान माताएं बहने कलश लिए चल रही थी।

Don`t copy text!