पत्रकार श्री सुरेश नायक कि रिपोर्ट
नीमच। मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय विकास महापरिषद के मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष व नीमच के शिव सेना प्रमुख भगतराम द्वारा आयोजित भजन संध्या में सभी चित्तौड़गढ़ से पहुचे पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस दौरान संभाग अध्यक्ष सोहन लाल, चित्तौड़गढ़ जिला सचिव दसरथ, दुर्गाशंकर वाख्यता, रामचंद अध्यापक, नाथू लाल सरपंच मडी खेड़ा, अखिल भारतीय नायक युवा महा सभा चित्तौड़गढ़ से युवा जिला अध्यक्ष कमलेश नारायणपुरा, युवा जिला महा सचिव रवि, युवा कोषाध्यक्ष मधूप, युवा भेदसर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू, लक्की रूपा जी का खेड़ा, मित सरोपा आदि पहुचे सभी पदाधिकारियों का सम्मान के साथ एकता का परिचय दिया। आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.