Invalid slider ID or alias.

निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय में अब भी सोनोग्राफी शुरू होने का इंतजार, पिछले आठ महीने से बन्द पड़ी सुविधा

पत्रकार श्री पप्पु देतवास निम्बाहेड़ा कि रिपोर्ट

निम्बाहेड़ा राजकीय चिकित्सालय में पिछले करीब आठ महीने से सोनोग्राफी नही हो पाने से मरीजो को भटकना पड़ रहा है। यह मुद्दा कहीं बाहर मीडिया पर सुर्खियों में रहा बावजुद इसके इस पर सुनवाई नहीं हो रही है। चिकित्सा विभाग द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में सीएमएचओ चित्तौड़गढ़ को भी अवगत करवाया दिया था उनका कहना है कि मैंने इस बारे में चिकित्सा प्रभारी से कह दिया है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। जिससे मालूम पड़ता है कि संबंधित विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है|
ज्ञात रहे कि चिकित्सालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है।कि चिकित्सालय में करीब 10 से 15 सोनोग्राफी रोज हो रही थी| क्योंकि बाहर से 600 से ₹700 देकर गर्भवती महिलाओं को करानी पड़ रही है| वही गरीब तबके की महिलाओं को इस कोरोना काल में सोनोग्राफी विवश होकर बाहर से करवानी पड़ रही है | लेकिन इस ओर चिकित्सा विभाग ध्यान देने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से शीघ्र चिकित्सालय में सोनोग्राफी के लिए डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की है|

Don`t copy text!