Invalid slider ID or alias.

सर्वसमाज के युवाओं एवं महिलाओं ने 801 यूनिट रक्तदान कर दी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि।

वीरधरा न्यूज़।बीकानेर@ श्री अक्षय लालवानी।

बीकानेर।देश को आजाद करवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को उनके दो साथी सुखदेव सिंह और राजगुरु के साथ फांसी लगाई गई थी। शहीद भगतसिंह की याद में हर साल 23 मार्च के दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर द्वारा सर्वसमाज के सानिध्य में आज 23 मार्च 2021 शहीद दिवस के अवसर पर सर्वसमाज का ऐतिहासिक रक्तदान शिविर लगाकर 801 यूनिट रक्तदान करवाकर शहीदो को सच्ची खिराज ए अकीदत पेश की गई।
टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अध्यक्ष समीर अहमद (रफ्तार खान) ने बताया कि संस्था अपने वजूद में आने के बाद लगातार जरूरतमन्दों की मदद के लिए अग्रणी रही है।इसके अलावा आज शहीद दिवस के मौके पर 801 यूनिट रक्त संग्रह कर राजकीय रक्तकोष पीबीएम, जीवन ज्योति ब्लड बैंक (कोठारी हॉस्पिटल) एवं रामपाल ब्लड बैंक, जयपुर को दिया गया ।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा आयोजित शहीद दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर में बीकानेर शहर के कई समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया जिसमें मुस्लिम छिंपा समाज के हाजी यूनुस एवं – हाजी महबूब की तरफ से रक्तदाताओं हेतु सम्मान प्रतीक (मोमेंटो) उपलब्ध करवाए गये। इसी क्रम में जगत फार्मा कंपनी बेंगलोर के रिप्रेजेन्टेटिव याकुब खान ने रक्तदाताओं के लिए 500 एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध करवाए ।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर शहर की प्रथम नागरिक नगरनिगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, राजकंवर पत्नी सर्वगीय आनंदपाल सिंह सांवराद, पूर्व लोकसभा प्रत्यासी मदन गोपाल मेघवाल, समाजसेवी अनारदीन हाजी छोटू खान,गोटन पूर्व यूआईटी चेयरमैन, महावीर रांका, समाजसेवी इक़बाल समेजा,पूर्व उप महापौर हारून जी राठौड़, कांग्रेस नेता अब्दुल मजीद खोखर, जियाउर्रहमान आरीफ कॉंग्रेस नेता पूर्व यूआईटी चेयरमेन, एवं पूर्व महापौर मकसूद अहमद, उमर दराज यू डी, डॉ. अबरार पँवार, पीबीएम नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. अब्दुल वहीद डॉ. हैदर अली जुनेजा, पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, कर्मचारी नेता महेंद्र देवड़ा, कॉंग्रेस नेता सलीम भाटी, पार्षद जावेद खान,पार्षद नंदलाल जावा, अकबर खादी पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद रमजान कच्छावा, अय्यूब अली कायमखानी, पार्षद आनंद सिंह सोढा, पार्षद प्रफुल्ल हटिला, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन कादरी, पार्षद वसीम फ़िरोज़ अब्बासी, पार्षद महेंद्र सिंह बड़गुजर, जामसर सरपंच इमरान शाह, वसीम कल्लर, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी, पार्षद रफ़ीक़ खान, पार्षद एडवोकेट सुशील कुमार सुथार,पार्षद सुनील गेधर, पार्षद अब्दुल वहीद ( बब्लू ) यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी, मोंटू सोढा, साज़िद भुट्टो, व फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के ख्वाजा हसन, एडवोकेट राकेश खान बरकत अली रँगरेज, अबरार रोशन, एडवोकेट हैदर मोलानी, अबरार कायमखानी, शाहिद खान कायमखानी,डॉ. रिज़वान रँगरेज, बंटी गौरी, सेम खान, अनीस उस्ता, तौफ़ीक़ उस्ता, सलमान पँवार,बब्लू खान, अकबर शेख, आदिल रहमान,साबीर राव,अविनाश जनागल, यूनुस रँगरेज, रहीम चड़वा, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, राजकुमार खड़गावत, समीर खान, बिलाल खोखर व बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स सदस्य रोशन खान, माणक सोनी,हिमांशु,समर भाटी, आसिफ गौरी,ईरशाद खान,अजीज खान,अमीर खान, आदि सदस्य मौजूद रहे ।

Don`t copy text!