Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में गाड़ी लोहार स्कूल के पास यूएस निर्मित फेट लॉस मशीन का हुआ शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौडगढ में US, FDA Approved Technology से निर्मित मशीन द्वारा फेट लोस, बेट लोस, इंच लोस मैनेजमेन्ट के लिएआधुनिक मशीन का शुभारम्भ गाडी लोहार स्कुल के पास, चित्तौङगढ प्रथम पहल मेडिकल कसलटेन्ट पर हुआ । यह जानकारी अन्तर्ष्ट्रीय डॉ. सुशील मेहता ने दी।
प्रथम पहल मेडिकल कनसलटेन्ट पर मोटापे से पीडित को निजात दिलाना वजन को कम करने से शरीर में कोई भी साइट इफैक्ट नहीं होता है। आधुनिक मशीन के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि एस्कान के श्री हरि भक्ति प्रभु व मधुर मुरुली प्रभु, विशिष्ट अतिथि मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सी.ए. अर्जुन मूंदड़ा एवं औद्योगिक समुह संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द ढीलीवाल द्वारा मोली खोलकर मशीन का शुभारंभ किया गया।
प्रथम पहल मेडिकल कन्सलटेन्ट के सीओ डॉ. सुशील मेहता ने कहा की हमारा प्रथम प्रयास मेडिकल सेवाएँ देना है। अतः 24 x 7 सेवाएँ रहेगी।
डॉ. पिंकी मेहता ने बताया कि प्रथम पहल मेडिकल कसलटेन्ट द्वारा दोपहर 12.15 बजे पर मंत्रोचार द्वारा मोली खोलकर मशीन का शुभारम्भ किया गय । जिसमें मीरा मार्केट समिति के मंत्री रमेश मेहता, प्रदीप मुरडिया, नरेंद्र न्याति, निलेश बल्दवा, शरद तोलम्बिया, अभिषेक यादव, पलक अग्रवाल, सुरज कंवर, सत्यनारायण मेनारिया व कई गणमान्य नागरिक उप्पस्थित थे।

Don`t copy text!