Invalid slider ID or alias.

रोटरी साईक्लोथोन 2021 के अंतर्गत कोरोना वैक्सीन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़। दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।

दौसा । रोटरी क्लब दौसा, जिला एवं पुलिस प्रशासन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दौसा के संयुक्त तत्वाधान मे ईटरनल हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से जल संरक्षण एवं कोरोना वैक्सीन जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने दौसा जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया।

साइकिल रैली का प्रथम पड़ाव 5 किलोमीटर पर मानगंज मे हुआ, जहां जिला कलेक्टर एवं सभापति ममता चौधरी ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए। 10 किलोमीटर का सेकंड पड़ाव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल जयपुर रोड पर एवं समापन 15 किलोमीटर पर फ्रेम इंटरनेशनल स्कूल में हुआ । इस बीच में कला जत्था के कलाकारों का रथ मनोरंजन करते हुए साइकिल यात्रा के साथ-साथ चला जिन्होंने समापन में भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

विधिवत समापन फ्रेम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हुआ जहां पर अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, एसपी अनिल बेनीवाल, पूर्व पीएमओ डॉ महेश शर्मा, फ्रेम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मृदुल सिसोदिया, डीएफओ केतन कुमार , रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन आदि की उपस्थिति में रैली में भाग लेने वाले को मैडल एवं सर्टिफिकेट दिया गया।
जिला कलेक्टर महोदय ने संबोधन करते हुए सभी को योग करने और साइकिल रैली के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया । एसपी अनिल बेनीवाल ने कहां की हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर इसे समय देना आवश्यक है।

इस दौरान राष्ट्रीय कवियत्री सपना सोनी ने भी अपनी प्रस्तुति सूरज से वंचित राहों में अब दीप जलाना बाकी है कुछ शेष बचे अंधियारों का अस्तित्व मिटाना बाकी है दी ।
इस साइकिल रैली का शहर में कई जगह पर स्वागत किया गया प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था विशेष योगदान रहा ,जिला अस्पताल की एंबुलेंस साइकिल यात्रा के साथ साथ चली।

राजस्थान राइडर्स जयपुर का 20 सदस्य दल भी साइकिल राइडिंग करते हुए जयपुर से दौसा पहुंचे,जिसका सम्मान जिला कलेक्टर और एसपी अनिल बेनीवाल द्वारा किया गया। राजस्थान राइडर्स ने साइकिल रैली में भाग लेने वाली सभी का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में ईटरनल हॉस्पिटल जयपुर के अभिषेक चौधरी, अनिल मैठी, मनोज मलिक ,अशोक गुप्ता , इंडसइंड बैंक के रवि कुंतल, शिवम लैब एंड वैलनेस सेंटर के नवल खंडेलवाल का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम का संचालन महेश आचार्य व डॉ केसी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान शिवशंकर सोनी, अंकित जैन, मनोज सोनी, रूपेश खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल, हितेश गुप्ता, हनुमान गुप्ता, जुगल गुप्ता, प्रीतिपाल सिंह, विनोद गौड़, पुनीत खंडेलवाल, पवन सोनी, पीयूष खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!