Invalid slider ID or alias.

विद्यार्थी परिषद ने मांगो जो लेकर उपखण्ड अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।

कुशलगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुशलगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की इस सत्र तथा गए सत्र की छात्रवृत्ति ग्रह किराया प्रतिभावान छात्रवृत्ति का भुगतान अभी तक नहीं किये जाने  को लेकर उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार को परिषद के पदाधिकारियों ने ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण से विद्यार्थियों को आर्थिक संकट से अध्ययन में बाधाएं उत्पन्न आ रही है इस कारण विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों की सभी प्रकार की  छात्रवृत्ति का भुगतान करें।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सहसंयोजक महेश मईडा, जिला जनजाति प्रमुख कांतिलाल गरासिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य  उदय सिंह अढ़ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलम मईडा नगर मंत्री अमित रावत नगर मंत्री मंजुला सारेल टिटू लाल निनामा शिल्पा राणा हिना डिंडोर रीना डिंडोर नटवरलाल कई  कार्यकर्ता मौजूद थे।

Don`t copy text!