Invalid slider ID or alias.

एकल अभियान के गतिविधि प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्रीबन्शीलाल धाकड़ “जैविक खेती”।

निम्बाहेडा.कनेरा । विहिप एकल अभियान केली संच के एक दिवसीय गतिविधि प्रशिक्षण वर्ग का समापन कल्याणपुरा में हुआ । अंचल गतिविधि प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत संस्कार प्रमुख पुष्कर शर्मा थे । अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सीताराम गायरी गादोला ने की,वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र छित्रोलिया,गोविंद गायरी, रतनलाल सुथार थे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि आचार्य संस्कार केंद्र को अपनी कर्मभूमि बनाकर पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण के कार्य में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें । भाग गतिविधि प्रमुख अमृतलाल उदयपुर ने एकल अभियान की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला । अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण शर्मा ने प्रशिक्षण वर्ग के बारे में जानकारी प्रदान की । संच प्रमुख गोपाल कुशवाह ने कार्यक्रम का संचालन किया । वर्ग के समापन पर वैदिक मंत्रोचार से तुलसी पूजन कर इसके महत्व के बारे में जानकारी दी । बैठक में यशोदा बैरागी सरलाई,ज्योति माली अरनिया,पूजा बांगरेडा मामादेव,टीना शर्मा कल्याणपुरा शंकरलाल रेगर,लालचंद, चांदमल प्रजापत, ओमप्रकाश शर्मा, सुनीता धाकड़ कोटडी कला ममता मीणा, इंदिरा सुथार, रानू शर्मा,निशा प्रजापत,गुड्डी मीणा अर्चना मीणा, कृष्णा प्रजापत कैलाश कुशवाहा,पायल राव सहित संच के 30 गांवों के आचार्य एवं संच समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

Don`t copy text!