वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा @ श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा। परमाणु बिजली घर परियोजना निदेशक 7व8 बनने पर आशीत कुमार शीत का रावतभाटा राजस्थान साइट(आर.ई) अनुभाग के वर्तमान व पूर्व आरई अनुभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भैसरोडगढ़ हनुमान मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान किया। समारोह में रामकिशन स्वामी ने अभिनेता राजेश खन्ना का डांस प्रोग्राम दिया। वी एस वर्मा ने गीत सुनाया। समारोह का संचालन महेश चौहान ने किया। समारोह में आर इ परिवार से राधा रानी डागुर पार्षद का भी मीता गीत ने सम्मान किया। समारोह में काकरापार 3व4 के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर ई ईश्वर मेघनानी परिवार सहित शामिल हुए। समारोह में ए के श्रीवास्तव (एसीई) आर ई), विवेक अग्रवाल एसीई (एफएफ) दीपक अग्रवाल एसीई, प्रमोद गिरी, देवेंद्र व्यास, प्रभुलाल, पीसी शर्मा, प्रियांशु नेने, केएल धाकड़, महेश चौहान, बीके दशोरा, विनोद कुमार, शंभूलाल जटिया, एएच अंसारी, संजय सिंह, गिरधर लाल मीणा, रंग सिंह मीणा, मनोज डागुर, भोला शंकर वर्मा, आरसी गुप्ता, आरके स्वामी, राम गोपाल नागर, वेद प्रकाश, आरसी विजयवर्गीय, भगवान लाल जाट परिवार सहित उपस्थित थे। समारोह के अंत में परियोजना निदेशक ने कहा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है सभी कर्मचारी और अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है परियोजना का कार्य सभी के सहयोग से जल्दी ही पूरा किया जाएगा और परियोजना जल्दी बिजली उत्पादन शुरू करेगी धन्यवाद मनोज डागुर ने ज्ञापित किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
