Invalid slider ID or alias.

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आईएफडब्ल्यूजे चित्तौड़गढ़ इकाई ने मंत्रियों को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री नरेश ठक्कर।
चित्तौड़गढ़। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्रकार संघठन आईएफडब्ल्यूजे की चित्तौड़गढ़ इकाई की ओर से शनिवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।


आईएफडब्ल्यू जेके संरक्षक नरेश ठक्कर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि अधिस्वीकृत पत्रकारों को तो सरकार कई सुविधाएं प्रदान कर रही है लेकिन अधिस्वीकृत पत्रकार बनने के लिए कई तरह की जटिल समस्याएं हैं इस कारण ऐसे पत्रकारों की संख्या राजस्थान में काफी कम है ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जोकि पत्रकारिता के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करते हैं उनके लिए सरकार की ओर से किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है।


ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के सभी पत्रकारों को रोडवेज बस में कम से कम जिला स्तर पर निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए इसी तरह अन्य कई मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन में गत दिनों कोविड-19 के कारण जिले में जान गंवा चुके पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाने की मांग भी की गई।

Don`t copy text!