वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल।
कट्स मानव विकास केन्द्र द्वारा शुक्रवार को पंचायत समिति डुंगला में ब्लाक स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की गई। कट्स के केन्द्र समन्वयक गोहर महमूद ने बताया कि डुंगला के आलाखेड़ी में मोहनलाल मेनारिया के कृर्षि फार्म पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में निम्बाहेड़ा मण्डी सचिव कुन्दन सिंह देवल, सहायक कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र सुखववाल, कृषि पर्यवेक्षक राजकुमार चैधरी, बद्रीनारायण ज्याणी, जितेन्द्रसिंह बेरवा, हरिशंकर व्यास, सवाईराम गुर्जर ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में भाग लेकर जैविक खेती को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा जैविक खाद, जैविक घोल बनाने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। मण्डी सचिव श्री देवल ने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन निति के अन्तर्गत संचालित योजना एवं अनुदान प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। सहायक केन्द्र समन्वयक मदनगिरी गोस्वामी ने कोरोना से बचाव हेतु मास्क का नियमित उपयोग करना, दो गज दुरी रखना, सेनिटाईजर का इस्तेमाल करते हुये सरकार की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी।
बैठक में श्यामलाल टेलर, जिनेश कुमार अग्रवाल, मदनलाल जाट, लक्ष्मीलाल व्यास, शंकरलाल जाट, मोहनलाल मेनारिया, गोपाल मेनारिया, कट्स के कार्यक्रम अधिकारी श्री मदन लाल कीर, गायत्री मोड़, पुरणमल शर्मा ने भी जैविक खेती के अनुभवों को साझा किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
