वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा @ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में युवा उद्योगपति एवं चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में एवं पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा की अद्यक्षता में व उपाध्यक्ष परवेज अहमद व वरिष्ठ पार्षद बंशीलाल रायवाल के विशिष्ट आतिथ्य में व पार्षद रोमी पोरवाल, भानुप्रताप सिंह,जावेद खान, खेमराज कुमावत,पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल जाट आदि की उपस्थिति में ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर व्यायाम शाला उस्ताद चतर्भुज कुमावत के सौजन्य से कासोद दरवाजा क्षेत्र में निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। मंदिर समिति प्रवक्ता मनोहर माली ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व पार्षद करुण राव मराठा, ठेकेदार मनीष झारोली,मंदिर समिति के गोविंद सोनी, विजय लोहार, राजू गोड, जमना लोहार, नटवर कुमावत,मंगल जाट, कन्हैयालाल कुमावत, विष्णु माली, अनिल कुमावत आदि मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
