Invalid slider ID or alias.

न्यू कोटा होस्टल एसोशिएशन सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल चित्तोड़ पहुचा, चित्तौड़गढ़विसियो के लिए दी सौगात

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री नरेश ठक्कर।
चित्तौड़गढ़।शिक्षा की दृष्टि से राजस्थान का कोटा पूरे देश का एज्युकेशन हब माना जाता है ,लेकिन कोविड-19 के कारण कोटा के लगभग 4000 हॉस्टल गत मार्च माह से है बंद, जिसके कारण हॉस्टल संचालकों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी, इसी परेशानी को लेकर न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पहुंचा चित्तौड़गढ़ , जो इस समय है उदयपुर डिवीजन की यात्रा पर है।
जन जागरण के उद्देश्य इस यात्रा के दौरान बताई जाएगी सभी को कि किस तरह उठानी पड़ रही है उन्हें परेशानी, चित्तौड़गढ़ आने पर सोसाइटी ने पत्रकार वार्ता में चित्तौड़ जिले के लोगों के लिए सौगात दी की चित्तौड़गढ़ जिले से किसी भी अभिभावक के भविष्य में अपने बच्चों को भर्ती करवाने के लिए आने पर होटल में रहने की जरूरत नही पड़ेगी उन्हें 1 दिन के लिए हॉस्टल संचालकों की ओर से निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ में प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया गया।

Don`t copy text!