वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
थाना सदर चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में वरुण व्यास द्वारा संचालित कैंटीन में करन मेहर काम करता था जिसके द्वारा दिवाली पर वेतन माँगने पर वरुण व्यास द्वारा गम्भीर मारपीट करन के साथ की गयी , गम्भीर चोटों के कारण जिसे सावाँलिया राजकीय चिकित्सालय द्वारा उदयपुर रेफ़र किया गया जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो गयी, इस क्रम में पूर्व से दर्ज हत्या के प्रयास के प्रकरण में हत्या की धारा का इज़ाफ़ा किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान ज़िला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में पुलिस उपाधिक्षक शहर श्री अमित सिंह के नेत्रत्व में थानाधिकारी सदर व स्टाफ़ से टीम का गठन किया गया। जिसने इस में कड़ी मेहनत करते हुए वरुण व्यास की सरगर्मी से तलाश की व सूचना तंत्र विकसित किया। , साथ ही ज़िला पुलिस अधीक्षक ने वरुण व्यास पर 2000/- का इनाम पकड़वाने वाले के लिए घोषित किया। टीम की दबिश व प्राप्त सूचना के आधार पर मुंबई क्राइम द्वारा बोरिविल्ली क्षेत्र से कल डिटेन किया गया, जिससे आज गिरफ्तार कर ट्रैंज़िट रिमांड प्राप्त कर लाया जा रहा है, ताकि अग्रिम अनुसंधान किया जा सके । वरुण व्यास मुंबई में भी वांछित है तथा उस का आपराधिक रेकार्ड भी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
