Invalid slider ID or alias.

10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उपखण्ड अधिकारी ने किया शुभारंभ

वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा @ श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा।भैंसरोडगढ़ ब्लॉक के श्री राम बाल विद्यामंदिर भैंसरोडगढ़ में मंगलवार को 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता राउमावि धांगड़मउ कला के प्रधानाचार्य विनोदकुमार त्यागी व प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा भैंसरोडगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि में सत्तोलाल गुप्ता प्रधानाचार्य क.पा.शर्मा एंव प्रधानाचार्य सलमा सैय्यद ने शुशोभित किया। मंच संचालन कल्पना हाड़ा द्वारा किया गया। बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण में 77 संभागी भाग ले रहे है। सभी संभागियों को कोविड-19 के अंतर्गत जारी एडवायजरी का पूर्ण पालन करते हुवे सेनेटाइज किया गया तथा सभी की थर्मल स्केनिंग भी की गई। बताया गया कि सोशल डिस्टनसिंग की पालना करते हुवे दक्ष प्रशिक्षण अमिता शर्मा, सुलोचना सुखवाल, प्रतिभा दशोरा व रेखा वैष्णव द्वारा जुडो कराटे के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर प्रभारी वरिष्ठ सहायक योगेश कुमार वर्मा रहे। शुभारंभ समारोह में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भांबी, सहायक बलवंत चौधरी, वरिष्ठ सहायक मुबारिक हुसैन, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र यादव, राजेश्वर गुर्जर, सह प्रशिक्षण शिविर प्रभारी कांति सिसोदिया, शशि सक्सेना, लाड शर्मा, राधेश्याम रैगर, कानसिंह व संजु कंवर उपस्थित रहे।

Don`t copy text!