वीरधरा। बांसवाड़ा@श्री सुरेश गांधी
बांसवाडा।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बागीदौरा व जिला कार्यकारिणी ने पंचायत समिति बागीदौरा के नवनिर्वाचित प्रधान सुभाष खराड़ी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधान सुभाष खराड़ी ने कहा कि वह शिक्षक पद पर कार्य कर चुके है अतःशिक्षको की समस्याओं से अवगत है।उन्होंने कहा कि शिक्षको की हर सम्भव समस्या का समाधान किया जावेगा।
इस अवसर पर संगठन के गमिरचंद पाटीदार,लालाजी पाटीदार,रमेश पाटीदार,आशीष त्रिवेदी,दिलीप पाठक,जितेंद्र पानेरी,अरविंद पाटोत,रूपजी पटेल ,हरीश सिंह सिसोदिया,नारायणलाल पाटीदार,वजीर खान,पूर्णाशंकर जोशी,दिनेश सेवक,अरुण जोशी,आशीष तलाटी,विपुल जैन, सुरेश चंद्र गांधी लक्ष्मीलाल जैन सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
