Invalid slider ID or alias.

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

वीरधरा न्यूज़ .चित्तगढ़गढ़ @ डेस्क।

कोविड -19 वैक्सीनेशन व 17.01.2021 पल्स पोलियों अभियान की तैयारीयों पर जिला कलक्टर के.के. शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक में जिला कलक्टर के. के. शर्मा द्वारा कोविड -19 वैक्सीनेशन हेतु चिकित्सा विभाग एवं आंगनवाडी से जुड़े सभी कार्मिकों का डेटा कॉविड सॉफ्टवेयर में शत – प्रतिशत ऑनलाईन करने का निर्देश दिये गये , एवं कोविड -19 टीकाकरण माईक्रोप्लान के सदर्भ में बुथ एवं वैक्सीनेटर चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वा . अधिकारी डॉ . रामकेश गुर्जर ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड -19 वैक्सीन चरणबद्ध तरीके से लगाई जायेगी । प्रथम समूह में स्वास्थ्य व आंगनवाडी एवं आयूर्वेद विभाग से जुड़े हुये कार्मिकों को कॉविड टीकाकरण किया जायेगा । द्वितीय समूह में पुलिस / सिविल प्रशासन व पंचायतराज से जुड़े हुये सभी व्यक्तियों को एवं तृतीय समूह में 50 वर्ष के अधिक व्यक्तियों को एवं चतुर्थ चरण में 50 वर्ष से कम उम्र के गंभीर बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को चरणबद्ध तरीके कोविड टीकाकरण किया जावेगा । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वा . अधिकारी डॉ . हरीश उपाध्याय ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 17.01.2021 को राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान आयोजित किया जावेगा । जिसमें 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों की दो बुंद पोलियों की खुराक दी जावेगी। अभियान के तहत जिले में 2 लाख से अधिक बच्चों को 3 दिवस में पोलियों की दवा पिलाई जावेगी।
जिला कलक्टर ने बेठक में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अधिक से अधिक संभावित रोगियों के सेम्पल लिए जाए ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
उन्होंने जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की समस्त तैयारिया करने हेतु निर्देशित किया गया।

Don`t copy text!