वीरधरा न्यूज़। भदेसर @ श्री शेलेन्द्र जैन
भदेसर उपखण्ड के बानसेन क्षेत्र में एक खेत मे शेर का बच्चा दिखने से एकाएक हड़कम्प मच गया, इसके बाद ग्रामीणों में वन विभाग को सूचना की गई।
जानकारी के अनुसार भदेसर थाना क्षेत्र के बानसून कस्बे में मोहन लाल किले के खेत में लगे जाल में एक शेर का बच्चा उलझ गया जाल को काट कर उसे आजाद किया गया घटना की सूचना वन विभाग को दी गई l
कस्बे के पूर्व सरपंच राकेश लड्ढा ने बताया कि अभी इसकी हलचल कस्बे के आसपास ही हैं वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई हैं जिससे कि इस नन्हे से शावक को उचित स्थान मिल सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
