Invalid slider ID or alias.

पंचायतीराज चुनाव की मतगणना 8 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मेजर नटवर राउमावि चित्तोड़गढ़ में होगी- उपजिला निर्वाचन अधिकारी

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत दिनांक 8 दिसम्बर को शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत, रा.उ.मा.वि. चित्तौड़गढ़ में प्रातः 09.00 बजे मतगणना कार्य प्रारम्भ होगा। इसी क्रम में सर्वप्रथम प्रथम चरण में पंचायत समिति सदस्य के मतों की गणना प्रातः 09.0 बजे की जावेगी। इसके पश्चात संभावित दोपहर 01.00 बजे जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना होगी। मतगणना हेतु नियुक्त राजकीय अधिकारियों /कर्मचारियों को प्रातः 07.00 बजे तथा पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता /गणन अभिकर्ता तथा जिला परिषद सदस्य हेतु पंचायत समिति भैंसरोडगढ़, गंगरार, कपासन, भोपालसागर, डूंगला एवं बेगूं के अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकर्ता को प्रातः 07.30 बजे प्रवेश दिया जावेगा। उक्त पंचायत समितियों के अलावा शेष जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता एवं जिला परिषद सदस्य के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित गणन अभिकर्ता को प्रवेश दोपहर 12.15 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम के पश्चिमी द्वार से होगा। इसके साथ ही प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी / अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता /गणन अभिकर्ता को संबंधित पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) द्वारा जारी पहचान पत्र को लगाकर के आना होगा तथा साथ में फोटोयुक्त एक पहचान पत्र भी लाना होगा। दिनांक 8 दिसम्बर को मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से शास्त्री सर्कल से भीलवाड़ा रोड़ पर ट्रॉफिक मतगणना कार्य समाप्त होने तक पूर्णतया बन्द रहेगा। इसका डाइवरजन शारत्रीनगर से होकर बाईपास से रहेगा।

Don`t copy text!