वीरधरा न्यूज़ .चित्तौरगढ़ @ डेस्क ।
चंदेरिया पुलिस ने थानाधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए 12 किलो अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जोशी ने बताया कि माताजी की पाण्डोली से आगे कपासन रोड पर नाकाबन्दी की गई तो नाकाबन्दी के दौरान कपासन के पक्ष से एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाईकिल लेकर आता है। जिसको रूखवाया तो मोटरसाईकिल को भगाकर ले गया, जिसके पीछे प्लास्टिक का कट्टा पीस हुआ था। मोटरसाईकिल का पीछा कर रुकवाया गया ओर हस्तक्षेप पर अपना नाम कालू लाल पिता भैरू लाल अहिर निवासी कलवल थाना रायण्डर जिला उदयपुर हाल निवासी मरमी थाना राशमी होना बताया गया। उक्त कालू लाल की हरकत सदिंग्ध होने से नियमनुसार तलाशी ली गई तो कालू लाल के कब्जे से कुल 12 किलों गांजा मिला। जिसको नियमनुसर मय मोटरसाईकिल के जप्त किया गया। अभियुक्त कालू लाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से अवैध गंजा के बारे में अनुसंधान, हस्तक्षेप जारी है। अनुसंधान अनुसंधान प्रवीण सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली चित्तौडगढ द्वारा किया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.