वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल
डूँगला उपखंड क्षेत्र के मलूकदास खेड़ी में भजन संध्या का हुआ आयोजन । क्षेत्र के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया दी गई । जानकारी में भजन कलाकार नारायण लाल गाडरी द्वारा बताया गया कि डूँगला क्षेत्र के मलूकदास खेड़ी में पोखर जाट किशोर जाट के यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार रतन लाल गुर्जर ,ओंकार लाल मेनारिया ,पप्पू सेन ,मुकेश जाट ,उदयलाल जाट ने भजनों पर समा बांधा। भजन संध्या में विभिन्न प्रकार के लोक संस्कृति से जुड़े भजन ,मारवाड़ के प्रसिद्ध खेलो पर आधारित भजन ,मेवाड़ के लोक भजन आदि के साथ भगवान से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने भजनों की वेला पर ऐसा समा बांधा की ग्रामीण सर्द रात में भी जमे रहे। इस मौके पर ग्राम के साथ आस पास के ग्रामीण तथा परिजन उपस्थित थे । ग्रामीण इन भजनों में रुचि लेकर दूर दूर से सुनने ओर देखने आये । इस मौके पर कोविड 19 की पालना करते हुए अपने आप को कोरोना से बचाव का प्रयत्न करते नजर आए । महिलाएं अपने अपने मुह बाँधे हुए दिखाई दी । वही पुरुषों ने गाइड लाइन की पालना ध्यान रखा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.