वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री सत्यनारायण कुमावत
चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुंडा गांव के सोहनलाल सिरोया ने कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क वितरण किया है।
जानकारी के अनुसार सोहनलाल अपनी निजी पूंजी से साड़ियां खरीद कर मास्क बनवाने के लिए सिलाई करने वाली महिलाओं को साड़ियां दी गई जिससे महिलाओं ने मास्क बनाकर सोहनलाल सिरोया को दी जिस पर आंगनवाड़ी महिला को मास्क दिए गए हैं जो क्षेत्र में वितरण करेगी और सोहनलाल द्वारा घोसुंडा क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों को कोरना महामारी से बचने के लिए 500 मास्क वितरण किया गया और कहा कि और जरूरत पड़ने पर मास्क बनवा कर क्षेत्र की जनताओं को वितरण किए जाएंगे। अगर मानवीय पहलू से देखा जाए तो सोहनलाल की एक अनूठी पहल के साथ मास्क वितरण में इस उम्र में भी मिसाल बनकर सामने आई हैं और सोहन लाल ने धन्ना सेठ एवं व्यापारियों से भी विशेष अनुरोध किया है कि इस महामारी में जितना हो सके उतने मास्क बनवाकर क्षेत्र में वितरण करें जिससे जिले में जो महामारी बढ़ रही है उस पर लगाम लग सके और आम जनता से विशेष अपील करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार और राजस्थान की सरकार इस महामारी को लेकर बहुत गंभीर है और अपने को भी सोशल डिस्टेंस मास्क लगाना 2 गज की दूरी रखना भी जरूरी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.