Invalid slider ID or alias.

अफीम किसान विभिन्न मांगों को लेकर 14 को कोटा में ज्ञापन देंगे

वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़ @ श्री बन्शीलाल धाकड़

14 दिसंबर 2020 सोमवार को भारतीय अफीम किसान विकास समिति राजस्थान मध्य प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल कोटा नारकोटिक्स उपायुक्त को अफीम नीति 2020 -21 भ्रष्टाचार युक्त ही नहीं असंवैधानिक भी हैं, इसके पूरक संशोधन हेतु कोटा उप नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन प्रेषित करेगा।
समिति के मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष किसान ना तो अपनी मांग दिल्ली जाकर के पहुंचा सका और ना ही अपना धरना प्रदर्शन को व्यवस्थित कर सका, इसलिए सभी किसान भाई सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए मास्क लगाकर कोटा पहुचेंगे ओर अपने अपने गांव से 5-5 किसानों को लेकर आएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में 1998 से 2020 तक अफीम खेती से जुड़े और वंचित सभी किसान भाई सम्मिलित होंगे। जो मुख्य रूप से 1998 से 2020 तक काटे सभी अफीम पट्टे बहाल, बीना डेमो थोपा गया मार्फिन नियम समाप्त और अफीम का लाभकारी मूल्य ₹25000 प्रति किलोग्राम किसान को मिले।
इन मांगों को लेकर ज्ञापन सोपेंगे।

Don`t copy text!