वीरधरा। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क.
अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में एयू स्माल फाईनेंस बैंक के स्टाफ द्वारा सर्दी से बचाव के लिये गरीब व असहाय लोगो को गरम कपडे कम्बल, मफलर आदी वितरित किये गये।
शाखा प्रबन्धक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि एयू स्माल फाईनेंस बैंक के कर्मचारीयों द्वारा अन्तराष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यालय अधिक्षक, राजकीय समप्रेषण एवं किशार गृह व जिला बाल सरंक्षण इकाई में रह रहे गरीब व असहाय बच्चो को कम्बल व सर्दी के बचाव के लिये मफलर वितरित किये गये वही बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, रेल्वे फाटक सहित अन्य कई स्थानों पर रह रहे जरूरतमंद लोगो को कम्बल व अन्य गरम कपडे वितरित किये गये।
इस अवसर पर महेंद्र कुमार शर्मा, प्रीतम पाल सिंह, विजय कुमार, राहुल बक्षी, उष्मित सिंह, आशीष कुमार जैन, समीर झा, कुलदीप चौबिसा, दीक्षा सुवालका, अनीशा, शिबा नाज, भावेश, इजाज अहमद, अदनान सिद्दीकी व अन्य बैंक स्टाफ उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
