Invalid slider ID or alias.

चार पंचायतों का एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण हुआ

वीरधरा न्यूज़। आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन
आकोला। क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरवडी मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत समिति भुपालसागर, की चार ग्राम पंचायत निलोद, पटोलिया, मुरला, चोरवडी के मेटो का प्रशिक्षण हुआ जिसमें तकनीकी सहायक अताए रसूल ने कहा कि मेट प्रशिक्षण में पूर्ण जानकारी प्राप्त करे। मजदूर आवेदन प्रपत्र 6 से लेकर सचिव-सरपंच हस्ताक्षर से लेकर मस्ट्ररोल पंचायत समिति मे जमा होता है तब तक की जानकारियां प्राप्त करे । मेट के कर्तव्य तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 में निहित श्रमिकों के हक की जानकारियां दी। इस मौके पर सरपंच मंजू कुमारी मेनारिया सचिव रोहित कुमार सेनी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक अताए रसूल, ग्राम रोजगार सहायक भागीरथ मेनारिया, मुकेश जाट, दिनेश मेनारिया आदि उपस्थित थे।
तकनीकि सहायक अताए रसूल द्वारा मेटो को साधारण मिट्टी, कठोर मिट्टी, मुर्रम बोल्डर मिक्स मिट्टी, सडक कार्य, ग्रेवल सडक, समाजिक वानिकी, माप परिवर्तन तालिका, श्रमिक टास्क का विवरण, प्रति मजदूर कार्य विवरण आदि की जानकारियां दी।

Don`t copy text!