वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ डेस्क.
चित्तौड़गढ़ में कोरोना सर्दी के साथ ही पुनः रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है, वही मंगलवार को जिले में 12 ओर नए केस आये है।
पीएमओ दिनेश वैष्णव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को 12 नए नये केस सामने आये है इसके बाद जहा अभी तक 78385 सेम्पल लिए जा चुके है वही अब कुल पोसीटिव का आंकड़ा बढ़कर 2992 पर पहुच गया है और जिले में अब तक 34 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है, वही जिले में अब तक 2705 लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके है, ओर अब जिले में कुल एक्टीव केस 253 है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.