Invalid slider ID or alias.

गांधीनगर में गंभीरी नदी पुलिया पर बन रहे हाई लेवल ब्रिज का कार्य अंतिम चरण पर: सभापति संदीप शर्मा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़।नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा गांधीनगर क्षेत्र को चामटी खेड़ा से होते हुए रेलवे स्टेशन मार्ग को मिलाने हेतु बनाए जा रहे हाई लेवल ब्रिज के अंतिम स्पान का कार्य प्रारंभ हुआ जिसका शनिवार को सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण किया।
अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि, नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर वासियों को एक और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाने हेतु गांधीनगर बीएसएनल ऑफिस से चामटी खेडा होते हुए रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग से मिलाने हेतु गंभीरी नदी पुलिया पर बनाए जा रहे हाई लेवल ब्रिज का कार्य तकनीकी कारणों से बंद पड़ा था तथा मिट्टी के कटाव के कारण इस ब्रिज पर एक और स्पान बनाने की आवश्यकता थी जिसको लेकर सभापति संदीप शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए इसकी आवश्यक स्वीकृति जारी करते हुए शनिवार को उसके अंतिम स्पान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिसका मौका निरीक्षण सभापति संदीप शर्मा ने किया।
इस मौके पर सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि यह ब्रिज शहरवासियों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग होगा जिससे महाराणा प्रताप सेतु मार्ग एवं गंभीरी नदी पुलिया से गांधीनगर एवं निंबाहेड़ा क्षेत्र की ओर जाने वाले यातायात का दबाव कम होगा इस पुलिया के निर्माण के दौरान मिट्टी के कटाव के कारण स्पान की और आवश्यकता थी जिसके लिए आवश्यक स्वीकृति जारी की गई तथा इस ब्रिज के दोनों और बनने वाली अप्रोच सड़क की भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसका टेंडर जारी कर टेंडर प्रक्रियाधीन है जल्द ही शहर वासियों को यह ब्रिज सुपुर्द किया जाएगा।
इस दौरान पार्षद राम गोपाल लोहार, सुमित मीणा, अरविंद अजमेरा, रोहित खटीक, महेश काकानी, सहायक अभियंता मुनीर अली, कनिष्ठ अभियंता हरिमोहन प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!