Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-सात दिवसीय मिशन साहसी का समारोह पूर्वक समापन मंगलवार को।

 

वीरधरा न्यूस।निंबाहेड़ा@डेस्क।

निम्बाहेड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई निंबाहेड़ा द्वारा छात्राओं में स्वयं सहित अन्य बहनों की सुरक्षा हेतु मिशन साहसी कार्यक्रम का मंगलवार को समापन किया जाएगा। आपको बता दे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंबाहेड़ा द्वारा छात्राओं की स्व सुरक्षा आत्मरक्षा, दंड अभ्यास, व कौशल विकसित करने हेतु आदर्श कॉलोनी स्थित झूलेलाल भवन में 15 जून से ” प्रहार 2022″ अभियान के माध्यम से छात्राओं को योग,आत्मरक्षा, दंड अभ्यास, कौशल विकसित किया जा रहा है। ” प्रहार ” 2022 के आयोजन से समाज में छात्राओं की सुरक्षा स्वयं के द्वारा विकसित करने का प्रयास रहेगा , 21 जून को सायं 5 बजे उक्त कार्यक्रम का विधिवत समारोह पूर्वक समापन किया जाएगा जिसमें आमजन को आमन्त्रित किया गया है। इस मिशन साहसी कार्यक्रम में 150 सेअधिक छात्राओ ने पंजीयन कराया था।

Don`t copy text!