Invalid slider ID or alias.

बेंगु-जोगणिया माता स्वर्ग कलश प्रतिष्ठा महोत्सव में भक्तों के साथ संत महंतों व जनप्रतिनिधियो का आगमन शुरू।

वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।

चित्तौड़गढ़। बेगू क्षेत्र में मेवाड़ में धार्मिक एवं स्थित जोगणिया माता शक्ति पीठ नव निर्मित मन्दिर में स्वर्ण कलश प्राण प्रतिष्ठा एवं 51 कुंडात्मक श्रीयुत चंडी,रुद्र महायज्ञ श्री श्री 1008 बानोडा बालाजी दरबार के आचार्यत्व एवं मुख्य पण्डित कैलाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं सह आचार्य राधेश्याम तिवाड़ी, सांवर मल शर्मा जोजवा के साथ विद्वान पंडितो की टीम द्वारा विधि विधान एवं मंत्रो के साथ महायज्ञ आहूत शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार श्री गणेश शिव पंचायत,श्री हनुमान जी महाराज,श्री देवनारायण एवम् चौष्ठ योगिनियों की मूर्ति स्थापना,श्रीकाल भैरव,श्री बटुक भैरव जी मूर्ति स्थापना 4 जून से 10 जून के तृतीय दिन बेंगू, रावतभाटा, गंगरार,मांडलगढ़,कोटड़ी बिजोलिया ऊपरमाल क्षेत्र सहित चितौड़गढ़, भीलवाड़ा,बूंदी, कोटा मध्यप्रदेश के नीमच मन्दसौर जिले से भी 251 जोड़ों को आहुतियां का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इस दौरान प्रधान कुण्ड पर जोगणिया माता शक्ति पीठ प्रबंध, विकास कमेटी के अध्यक्ष भंवर लाल जोशी के सुपोत्र शशांक जोशी प्रेम धाकड़ उपाध्यक्ष के रूप में आहुतियां दी।
संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ ने सपरिवार हवन में सम्मिलित हुए एवम देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हवन के मध्य विश्राम के दौरान जोगणिया माता शक्ति पीठ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, लून का गणेशजी के राम रंगीला दास महाराज,जोगणिया माता शक्ति पीठ के उपाध्यक्ष प्रेम धाकड़ तारापीपली,सदस्य महेंद्र भट्ट, रमेश गुर्जर,संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा (युवा संघ)राजस्थान,ऐडवोकेट पन्ना लाल धाकड़ शादी धाकड़ सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी प्रवक्ता, कृष्णा धाकड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिजौलिया,सुनिता धाकड़ पूर्व सरपंच सदाराम जी का खेड़ा, रविप्रकाश धाकड़,अनिल धाकड़, अर्जुन धाकड़ गणेशपुरा आदि ने भी हवन में आहुतियां दी।
10 जून को होने वाले पूर्णाहुति एवं स्वर्ण कलश स्थापना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर भारत सरकार ओम बिरला शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए बानोडा बालाजी के पण्डित कैलाश शर्मा, सत्यनारायण जोशी कार्यकारी अध्यक्ष जोगणिया माता शक्ति पीठ एवं संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अ.भा.श्री धाकड़ युवा संघ ने रूपरेखा बनाकर विस्तार से चर्चा की।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे कार्यक्रम में शिरकत-

संजय धाकड़ ने बताया कि लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता,निजी सहायक राघवेंद्र से बातचीत हुई, उन्होंने बताया कि लोकसभा स्पीकर सपरिवार सर्वप्रथम बिजौलिया गायत्री परिवार के 108 कुण्डिय महायज्ञ में सुबह 10 बजे एवं 12 बजे जोगणिया माता शक्ति पीठ में स्वर्ण कलश स्थापना के साथ 51 कुंडात्मक श्री आयुत चंडी रुद्र महायज्ञ में आहुतियां देंगे।
जिसके बाद वह तीन बजे श्री बानोडा बालाजी दरबार में श्री शेषावातार कल्ला जी महाराज, श्री बानोड़ा बालाजी,महालक्ष्मी खाटूश्याम सहित सभी देवी देवताओं के मंदिर में सपरिवार मत्था टेककर देश,प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।

Don`t copy text!