Invalid slider ID or alias.

राजस्थान में जंगलराज की जगह कानून का राज स्थापित हो:भाजपा विधायक एवं प्रवक्ता रामलाल शर्मा

वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज

प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी क्षेत्र में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी पर बोले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा : ‘इस प्रकार की घटनाएं हम सभी को कलंकित करती हैं’

जयपुर । भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रही दरिंदगी की घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने के बाद कुएं में डालने की घटना हम सभी को शर्मसार करने वाली है। मानव समाज के अंदर इस प्रकार की घटनाएं हम सभी को कलंकित करने का काम करती है। लेकिन राजस्थान में यह पहली घटना नहीं है। विगत दो वर्षो के अंदर कांग्रेस सरकार आने के बाद एक के बाद एक घटनाएं इस प्रकार की घटित हो रही है, जो हम सभी को शर्मसार करती हैं। थानागाजी की घटना से लेकर सवाई माधोपुर की घटनाओं को जोड़ते हुए डूंगरपुर- बांसवाड़ा को मिलाते हुए अगर टोंक की घटना पर चले, तो यह सभी घटनाएं हम सभी को शर्मसार करती हैं।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज की जगह कानून का राज स्थापित हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कानून के रखवाले जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय करने का काम करें, ताकि इस प्रकार की दरिंदगी करने वाले लोगों के अंदर डर व्याप्त हो और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।

Don`t copy text!