Invalid slider ID or alias.

लापसी का केक काटकर गोशाला में मनाया जन्मदिन, गौसेवा भी की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


शंभूपुरा। समय के बदलते दौर में लोगो का रुझान भी गौसेवा की ओर बढ़ता जा रहा है और आमजन अपना जन्मदिन भी गोशाला में मनाने लगे है जो कि हमारे हिन्दू समाज के लिए गौरव की बात है।
श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला भादसोड़ा के देव शर्मा ने बताया कि भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी ओर चित्तौड़गढ़ निवासी समाजसेवी सुरेन्द्र जैन ने गौशाला पहुच लापसी का केक बनवाकर काटा गया। बीमार गो माताओ हेतु लापसी व स्वस्थ गो माताओ हेतु हरा चारा मंगवाया गया, गौसेवा कर उत्साह पूर्व जन्मदिन मनाया।
गोशाला में पधारने पर अध्यक्ष विशाल भादविया, सौरभ जैन, ओम जैन शंभूपुरा ने सुरेन्द्र जैन सहित परिजनों व मित्रों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ निवासी रवि जैन ने गोशाला पहुच अपने पुत्र आरव का जन्मदिन भी गोशाला में लापसी का केक काटकर मनाया।
अध्यक्ष विशाल भादविया द्वारा संस्थान की सम्पूर्ण सेवा, कार्य, करुणा गो समाधि मंदिर आदि की जानकारी दी गयी।

Don`t copy text!