वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा @ श्री मनोज सोनी
दिनांक 28.11.2020 को बांगेडाघाटा निवासी एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को दिनांक 16.11.2020 को अपहरण करने संम्बन्धी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक भार्गव के सुपरविजन मे सरिता सिंह अति.पुलिस अधीक्षक महोदया चित्तौडगढ एवं जगराम मीना वृताधिकारी महोदय वृत निम्बाहेड़ा के निर्देशन में मन् थानाधिकारी संग्रामसिंह के नेतृत्व में एक टीम महेन्द्र कुमार एचसी व कानि. दिनेश कुमार व कानि. बगदीराम की गठीत कर तत्काल पीडीता को दस्तयाब व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये जिस पर टीम द्वारा तुरन्त ही अपने मुखबीरी सुत्रों एवं गहनता से मालुमात कर पता किया तो ज्ञात आया कि अभियुक्त परमेश्वर पिता प्रहलाद धाकड़ निवासी बांगेडाघाटा थाना कनेरा ने पीडीता लडकी को अपने मकान में बंद कर रखी है जिस पर मन् थानाधिकारी संग्रामसिंह स्वयं उक्त टीम को लेकर बांगेडाघाटा पहुॅच अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के मकान से पीडीता लडकी को बंधन मुक्त करा दस्तयाब किया गया। पीडीता का मेडीकल मुआयना कराया जा रहा है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.