Invalid slider ID or alias.

दो चरणों के चुनावों में बांसवाड़ा जिले में भाजपा को भारी समर्थन, विधायक खरीद फरोख्त वीडियो प्रकरण में कांग्रेस की भागीदारी उजागर – सेठिया

वीरधरा न्यूज़। बांसवाडा @ डेस्क

चित्तौडगढ़ 28नवंबर।भारतीय जनता पार्टी बांसवाड़ा के पंचायतीराज चुनाव जिला प्रभारी एवं चित्तोड़गढ जिले के भाजपा नेता डॉ आई एम सेठिया के अनुसार बांसवाड़ा जिले में दो चरणों मे सम्पन्न 6 पँचायत समितियों व जिलापरिषद सदस्यों के निर्वाचन में भाजपा को भारी समर्थन मिला है ।

बांसवाड़ा जिले के कॉंग्रेस विधायक पूर्व मंत्री महेंद्र मालवीया व बिटीपी नेताओ के विधायको की खरीद फरोख्त को लेकर वायरल वीडियो प्रकरण भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत शर्मनाक है व बांसवाड़ा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमलो को कॉंग्रेस की बौखलाहट का परिणाम बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अगले दो चरणों मे भी भाजपा को भरपूर समर्थन मिलेगा और बांसवाड़ा जिले में इस बार कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलेगी।

प्रभारी सेठिया ने तीसरे व चौथे चरण के मतदाताओं से भी अपने वोट की कीमत पहचान कर भाजपा कें पक्ष में मतदान के जरिये बांसवाड़ा के ग्रामीण विकास को नई राह देकर राष्ट्रवाद की लहर को मजबूती प्रदान करने की अपील की है।

प्रभारी सेठिया ने बागीदौरा गांगड़तलाई व आनंदपुरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मतदान तक के चुनावी अभियान की समीक्षा कर कुशलगढ़ ,सज्जनगढ़ व आबपुरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की व चुनावी अभियान तेज करते हुए कहा कि कॉंग्रेस सरकार ने केवल थोथे वादे कर जनता व नोजवानो को भ्रम पैदा कर गुमराह किया है जिसमे बिजली के नाजायज बिल, कृषि बिल के खिलाफ किसानों को भड़काना व बेरोजगारों को भत्ता देने की थोथी घोषणा सहित बजरी माफिया व अपराधियो को शरण देते हुए विकास को अवरुद्ध किया जिसे मतदाताओं को समझने की जरूरत है।

बांसवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल का मतदाता अब जागरूक हो चुका है व कांग्रेस की गलत नीतियों व भाजपा के विकास की नीति कों समझ कर शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को नई दिशा प्रदान करेगा।

जिला प्रभारी सेठिया रविवार से बांसवाड़ा प्रवास पर

भाजपा जिला प्रभारी डॉ सेठिया तीसरे व चौथे चरण के चुनावों के मध्येनजर 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक बांसवाड़ा जिलें कें प्रवास पर रहेंगे व चुनावी अभियान में भाग लेंगे।

Don`t copy text!