Invalid slider ID or alias.

कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी को पंचायतीराज चुनाव प्रचार करना पडा भारी, महिलाओ ने गाड़ी रोकी फेंकी चप्पलें, लगाए गंभीर आरोप।

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी @ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार
बडीसादडी तहसील के भाणुजा मे कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार मे जनसभा को सम्बोधित करने पहुने पर महिलाओ ने पूर्व विधायक की गाडी पर फेंकी चप्पलें, विधायक पर एनडीपीएस मामले मे सात लाख रूपये लेने के लगाये गम्भीर आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने महिलाओ से की धक्का मुक्की , व अभ्रद भाषा का प्रयोग, पुलिस प्रशासन बना रहा मुखदर्शक।

मामला चितौडगड जिले के बडीसादडी तहसील के भाणुजा गाँव का है। एक वर्ष पुराने एनडीपीएस के एक मामले को रफा-दफा करने की एवज में सात लाख रु लेने का मामला सामने आया है। प्रचार के दौरान कांग्रेस के पुर्व विधायक प्रकाश चौधरी से भाणुजा मे जनसम्पर्क व जनसभा के बीच धक्का-मुक्की हुई, बीच बचाव करने आये भाणुजा गाँव के सरपंच पति नारायण जणवा के साथ हाथापाई भी की गई, मौके पर पुलिस बल तैनात हुआ था मामला देर रात का जिसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है।

चित्तौड़गढ़ जिले के बडीसादडी कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी बडीसादडी तहसील के भाणुजा गाव मे बिति रात पंचायत चुनाव मे प्रत्याशी का प्रचार करने पहुचे, जहा पर एक परिवार की महिला, बच्चीयो व परिजनो ने बडी सादडी के पूर्व विधायक की गाडी का घेराव करते हुऐ ,सात लाख की राशी लेने के गम्म्भीर आरोप लगाये है, महिलाओ ने कहा एक साल पहले मेरे बेटे को पुलिस ने डोडा चुरा मामले मे पकडा था, जिसे रफा दफा कराने की ऐवज मे सरपंच ने बडीसादडी विधायक के नाम से सात लाख रूपये लिये थे, यह आरोप भानुजा की पीड़ित परिवार की महिलाओं ने लगाए ओर विधायक को खरी खोटी सुनाई ,प्रकाश चौधरी जिस गाडी मे बडे थे उस गाडी को महिलाओ ने रोक दिया और गाडी पर चढ गई व चप्पलो से पिटना शुरू कर दिया। जिस पर कांग्रेस संरपच ओर कार्यकर्ताओं ने महिलाओ के साथ धक्का मुकी करते हुये मारपिट करना शुरू कर दिया , घटना की सुचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुची ओर समझाई की। घटना क्रम के दौरान महिलाओ व सरपंच के बिच तीखी बहस हुई जिस मे महिला संरपच को सात लाख रूपये देने की बात कह रही है जिस पर सरपंच यह कबुल कर रहा है की तुमने जो सात लाख रूपये दिये थे वह तो थानेदार को दे दिये। थानेदार से ले आओ, इससे यह तो सामने आया की चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम डोडा चुरा तस्करी मामलो मे राजनेताओ से पुलिस की साठ गाठ तो उजागर हो रही है। इसीलिये चित्तौड़गढ़ जिले मे आये दिन अफीम डोडाचुरा की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है ।
हालांकि इसके कुछ समय बाद एक वीडियो और सोशल मीडिया पर आया जिसमे उस परिवार की वरिष्ठ महिला यह कहती दिखी की पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने पैसे नही लिए जिसमे प्रकाश चौधरी भी दिखाई दिए और उसके बाद उनके समर्थक जयकारे लगाते दिखे।


अब देखना यह है कि जिले में आदर्श आचार संहिता के चलते इतना बड़ा मामला सामने आया है तो जिले के आला अधिकारी क्या संज्ञान लेते है।

Don`t copy text!