रिपोर्टर श्री पवन अग्रवाल
वीरधरा न्यूज़। चिकारडा
चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी बड़ीसादड़ी विधानसभा का शनिवार को दौरा करेंगे।
मंगलवाड़ मंडल महामंत्री अशोक सोनी ने बताया कि सांसद सीपी जोशी द्वारा बड़ी सादड़ी विधानसभा के भाटोली गुजरान में 10:00 बजे, पिराना में 11:00 बजे, विनायका में 12:00 बजे, खर देवला में 1:00 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ।
इसके साथ ही बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल बड़ीसादड़ी विधानसभा का शनिवार को दौरा करेंगे जिसमें मोरवन, नाडाखेड़ा, भाटोली गुजरान, अरनिया, कुम्हार खेड़ा गोड़ाखेड़ा, लोठियाना, जलखेड़ी, आमलियाजी का खेड़ा, इडरा ओर मंगलवाड़ में जन संपर्क करेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
