वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
जिला पुलिस अधीक्षक जिला चितौडगढ दीपक भार्गव ने बताया कि वांछित अभियुक्तो की धरपकड हेतु लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत निर्दशानुसार तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा व धनफूल मीना वृताधिकारी वृत रावतभाटा के सुपरविजन में दिनांक 26.11.2020 को मुखबीर खास सुचना पर मन सुरेन्द्रसिह शक्तावत थानाधिकारी थाना जावदा मय कानि भागचन्द व चालक कानि अनुराग के प्रकरण संख्या 38 /2019 धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना भैसरोडगढ में वाछिंत अभियुक्त हकीम खान पिता अलीम खान जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मिर्जापुर थाना अकलेरा जिला झालावाड को इमाम सागर मस्जिद के पास रावतभाटा से गिरफतार कर पेश न्यायालय किया जाकर 5 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया। अभियुक्त हकीम खान से स्मेक खशीदने व बेचने के संबंध में अनुसंधान व पुछ्ताछ जारी है ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.