Invalid slider ID or alias.

सीकर-विप्र फाउंडेशन का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं होली प्रीति सम्मेलन आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।सीकर@ श्री प्रकाश।
सीकर/लक्ष्मणगढ़। विप्र फाउंडेशन का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 20 मार्च को विफा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल की अध्यक्षता में श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बलदेव शास्त्री ने मंगलाचरण एवं बालिका खुशी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश जोशी एवं तहसील अध्यक्ष प्रदीप दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान नौनिहालों सहित शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, पांडित्य,नारी शक्ति आदि में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विप्र गौरवों का सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता विफा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा सी. ए ने विफा के क्रियाकलापों भावी योजनाओं के बारे में बताया। स्वागताध्यक्ष एवं भामाशाह पंडित मांगीलाल दाधीच का कर्नल राजेश शर्मा, प्रदीप दाधीच एवं महेश शर्मा ने स्वागत किया। विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष विफा रामगोपाल सुंदरिया, मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष भारती शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राकेश लाटा, आसपास के संपादक पशुपति शर्मा, जिला प्रभारी कैलाश व्यास,(लिखवा) शिक्षाविद कमल शिखवाल बतौर अतिथि उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी के जयप्रकाश, सुधीर दाधीच, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, मुरारी पारीक,अर्चना शर्मा, फतेहपुर के तहसील अध्यक्ष रवि भोजक, प्रेमजी छकड़ा, राजेन्द्र बोहरा, नीम के थाना के पवन शर्मा, अरुणा शर्मा, भरत खुड़ी वाला, राजेन्द्र माटोलिया, सुभाष सुरोलिया, माधव पारीक आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।संचालन शिक्षाविद राजेन्द्र मधुकर,डॉ. मधु शर्मा एवं बिनोद बनाई वाला ने किया।

Don`t copy text!