रिपोर्टर श्री इलियाज मोहम्मद
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़
कलयुग में एक अनोखा वाकिया देखने को मिला बुधवार को उपनगरीय क्षेत्र मीठारामजी का खेड़ा निवासी ललिता कंवर राठौड़ का शतायु वर्ष में देहांत हो गया। कोविड 19 के चलते उनके उदयपुर निवासी पुत्र नहीं आ पाए तो पोतों के बाजाएं अंतिम यात्रा के दौरान उनकी पुत्रियों मान कंवर, सज्जन कंवर, कलावती कंवर व मंजुलता कंवर ने अर्थी को कान्धा देकर अंतिम विदाई दी। बुधवार को को लंबी बीमारी के बाद ललिता कंवर राठौड़ का 104 वर्ष की शतायु उम्र में देहांत हुआ था। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की नियमानुसार पालना की गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
