वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़
बुधवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 33/11 केवी स्कूल डाइट से निकलने वाले 11 केवी फीडर प्रतापनगर से जुड़े हरिजन बस्ती, नीलकंठ कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, सेठविकवर कॉलोनी, मीठारामजी का खेड़ा, प्रतापनगर, कुंभानगर हाउसिंग बोर्ड, सिंधी कॉलोनी , उदयपुर रोड, रेल्वे स्टेशन, रेल्वे कॉलोनी व आस पास के एरिये की बिजली बंद रहती है। सहायक अभिन्नता ने बताया कि आवश्यक रख रखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इधर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 केवी मैदान मानपुरा, नेतावाल गढ़ पाछली, घटियावली, गिलुंड, ठिकरिया और नगरी जीएसएस से जुड़े सभी गावों की बिजली बन्द रहेगी। सहायक अभियंता (ग्रामीण) भरत नामा ने बताया कि 33 केवी फीडर मानपुरा और नगरी पर आवश्यक रख-रखाव, शिफ्टिंग कार्य और पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने के कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
