वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा
शंभूपुरा सहित आस पास के क्षेत्र में निरंतर कोरोना पोसीटिव केस बढ़ते जा रहे है लेकिन आज भी शंभूपुरा के बाजारों में देखा जाय तो कही भी लोगो मे डर नजर नही आ रहा है।
पीएमओ दिनेश वैष्णव में बताया कि प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में शंभूपुरा के एक व्यक्ति कि रिपोर्ट कोरोना पोसीटिव आई उसके बाद उसे सूचना कर दी गई ओर होम आइसोलेट किया गया।
बता दे कि शंभूपुरा के निकटवर्ती अरनिया पन्थ में भी हाल ही में कई कोरोना पोसीटिव केस आये है वही शंभूपुरा में भी केस आ रहे है फिर भी बाजारों में लोगो मे किसी प्रकार की जागरूकता नजर नही आ रही ना लोग मास्क लगा रहे ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही इससे यह कहना गलत नही होगा कि आने वाले समय मे यहाँ ओर भी केस बढ़ने की पूरी संभावना है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.